प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक ने किया अभ्यर्थियों के साथ बैठक
प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक ने किया अभ्यर्थियों के साथ बैठक
कटिहार स्थानीय विकास भवन के सभागार में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ सामान्य प्रेक्षक एवं निर्वाची पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित सामान्य प्रेक्षक गिरीश शर्मा (भाप्रसे) ने सभी अभ्यर्थियों से अपना मोबाईल नंबर शेयर करते हुए कहा कि आवश्यक होने पर प्रतिदिन 10 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न के बीच उनसे जिला अतिथिगृह के कमरा नंबर आठ में मुलाकात की जा सकती है. इसके बाद सामान्य प्रेक्षक श्री शर्मा ने उम्मीदवारों को वरी वोर्री लिस्ट की अवधारणा से विस्तारपूर्वक अवगत कराया. बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने आदर्श आचार संहिता एवं अन्य प्रावधानों से उम्मीदवारों को अवगत कराया. जबकि व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने व्यय संबंधी जानकारी दी. बैठक में प्राणपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार एवं उनके निर्वाचन अभिकर्त्ता सहित निदेशक, डीआरडीए, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बारसोई एवं कटिहार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
