डीएस कॉलेज बीएड की प्रेरणा का एनसीइआरटी न्यू दिल्ली के लिए चयनपिछले दस वर्षों का अनुभव आया काम, ऑफरलेटर का कर रही इंतजार

डीएस कॉलेज बीएड की प्रेरणा का एनसीइआरटी न्यू दिल्ली के लिए चयनपिछले दस वर्षों का अनुभव आया काम, ऑफरलेटर का कर रही इंतजार

By RAJKISHOR K | March 16, 2025 7:06 PM

डीएस कॉलेज व बीएड कॉलेज के शिक्षकों में हर्ष, बधाई का दौर शुरू कटिहार डीएस कॉलेज बीएड की शिक्षिका प्रेरणा मध्यानी का चयन एनसीइआरटी न्यू दिल्ली के लिए हुआ है, इंटरव्यू के बाद उनके चयन को लेकर 12 मार्च 2025 को नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के अंडर सेक्रेटरी आर वन सेक्शन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. जारी रिजल्ट के लिए अधिसूचना में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए प्रेरणा मध्यानी का चयन यूआर कोटि के लिए हुआ है. डॉ प्रेरणा ने कहा, उनके दस वर्षों के अनुभव का परिणाम है, वे सिंधि समाज की बहू हैं. सिंधि समाज की महिलाएं भी ऊंचे ओहदे पर पहुंचकर अपने परिवार व समाज का नाम रौशन करने से पीछे नहीं हैं. उनकी माने तो जिले भर में करीब आधा दर्जन महिलाएं हैं जो अलग अलग क्षेत्रों में सफलता की खुद की कहानी लिख रही हैं. एनसीइआरटी न्यू दिल्ली में चयन को लेकर बताती हैं कि 2024 में आवेदन किया था. फरवरी 2025 में दिल्ली इंटरव्यू देने गयी थीं. परिणाम अब जाकर आया है. अभी तक उन्हें ऑफर लेटर नहीं मिला है ऑफरलेटर मिलने का वे इंतजार कर रही हैं. पूर्व वे सीमांचल बीएड कॉलेज बैगना में करीब साढ़े तीन साल तक कार्य कर चुकी हैं. 2017 से अब तक डीएस कॉलेज बीएड में बतौर शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. एनसीइआरटी न्यू दिल्ली में चयन के लिए जारी अधिसूचना के बाद से कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. बधाई देनेवालों में डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ मदन झा, डाॅ विलास कुमार झा, डॉ एए ओंकार, बीएड कॉलेज के एचओडी डॉ अजीजुल इस्लाम, डॉ आशुतोष सिंह, डाॅ प्रमोद प्रवीण,प्रो हर्षवर्द्धन कुमार, अनिल प्रजापति, डॉ प्रशांत कुमार, नितेश कुमार के अलावा कई अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है