डॉ विनोद ओझा बने पीयू के कुलानुशासक

डॉ विनोद ओझा बने पीयू के कुलानुशासक

By RAJKISHOR K | August 29, 2025 8:07 PM

– डीएस कॉलेज पहुंचने पर शिक्षकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत कटिहार डीएस कॉलेज के रसायनशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ओझा को पूर्णिया विवि का प्रॉक्टर बनाया गया है. इसको लेकर 28 अगस्त को कुलसचिव पूर्णिया डॉ प्रणय कुमार गुप्ता ने कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी किया है. डीएस कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के डॉ विनोद कुमार ओझा को विवि में प्रॉक्टर के रूप में दो साल के लिए प्रतिनियुक्ति या सेवानिवृति तक के लिए जिम्मेवारी दी गयी है.प्रो डॉ पटवारी यादव को ऑफिस ऑफ प्रॉक्टर का हैंडओवर करने को निर्देश दिया है. शुक्रवार को डॉ विनोद कुमार ओझा ने पूर्व प्रॉक्टर का प्रभार ग्रहण कर लिया है. डॉ विनोद कुमार ओझा ललित नारायण मिथिला विवि में परीक्षा नियंत्रक के पद पर एक वर्ष सात महीना तक कार्यरत थे. वहां से विमुक्त होने के पश्चात पूर्णिया विवि में योगदान दिया. प्राचार्य प्रो डॉ प्रशांत कुमार के चैंबर में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें माला व बुके देकर सम्मानित किया. डीएस कॉलेज के शिक्षक डॉ शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, डॉ विलास कुमार झा, डॉ मदन झा, डॉ जितेन्द्र वर्मा, पीयू के शिक्षक महासंघ के सचिव डॉ रतन दास, डॉ अनवर हुसैन, डॉ आशीष आनंद, डॉ शीला, डॉ गीतिका, प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार, पीयू शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष शंभू कुमार यादव थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है