पटना में डाॅ तारकेश्वर को मिला लाइफलाइन अवार्ड
पटना में डाॅ तारकेश्वर को मिला लाइफलाइन अवार्ड
मनिहारी मनिहारी बौलिया दिलारपुर निवासी डाॅ तारकेश्वर पिता सुरेन्द्र यादव को लाइफलाइन डाॅक्टर्स अवार्ड मिला है. पटना में एक निजी कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ तारकेश्वर कुमार को सम्मानित किया गया. मंत्री लेसी सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, कृषि मंत्री राम कृपाल यादव, ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने संयुक्त रूप से डॉ तारकेश्वर कुमार को सम्मान प्रदान किया. डॉ तारकेश्वर कुमार को उनके अनूठे और मानवीय प्रयास आजीवन परामर्श मात्र 100 रुपये की पहल के लिए सम्मानित किया गया. इसी कारण वे क्षेत्र में गरीबों के डॉक्टर के रूप में प्रसिद्ध है. समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने डॉ तारकेश्वर कुमार के कार्यों की सराहना की. कहा कि ऐसे डॉक्टर समाज में आशा और सेवा की मिसाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
