रझल्ला पंचायत भवन का डीएम ने किया निरीक्षण

रझल्ला पंचायत भवन का डीएम ने किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 6:47 PM

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरझल्ला पंचायत के नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया. 9 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने का कार्यक्रम है. कटिहार जिला के नए डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बरझल्ला पंचायत के नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का स्थलीय निरीक्षण किया. बीडीओ मनीषा कुमारी को कार्यस्थल पर सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया. डीएम के द्वारा हेलीपैड स्थल, जनसभा स्थल, हेल्थ सेंटर, जीविका दीदी सिलाई कटाई सेंटर व स्टॉल स्थल का भी निरीक्षण किया. डीडीसी कटिहार अमित कुमार, एडीएम कटिहार एसडीओ सदर कटिहार बीडीओ प्राणपुर, सीओ शिखा कुमारी, राजस्व अधिकारी अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो के साथ प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. डीएम को प्राणपुर प्रखंड प्रमुख अमित साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, मुखिया रोशन कुमार राम बस्तौल पंचायत के मुखिया मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रुपेण सहयोग देने कि बात कही. बरझल्ला पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है