मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
कदवा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी चुनाव से पूर्व मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कदवा प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी ने सर्व प्रथम प्रखंड के सागरथ पंचायत के दो बूथों का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों से रूबरू होकर लोगों को गणना फॉर्म भरने तथा सुधार कराने को लेकर जानकारी दिया. तत्पश्चात डीएम मीणा के कदवा प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर प्रखंड के पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों में हड़कंप मच गया. प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही प्रखंड कार्यालय कदवा का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मी को गणना फॉर्म भराने तथा सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द कराने को लेकर आवश्यक जानकारी दिया. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में सभी बीएलओ के साथ एक बैठक आयोजित कर बीएलओ को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर लोगों को समझा बुझा कर लोगों से गणना फॉर्म भरवाकर दस्तावेज लेकर जल्द से जल्द वोटर लिस्ट सुधार करायें. बैठक के बाद जिला पदाधिकारी श्री मीणा ने लोगों से कहा कि जैसा कि आप लोग अवगत हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत बीएलओ द्वारा घर घर जाकर घर के सभी सदस्य का गणना फॉर्म भराकर तथा दस्तावेज के साथ सत्यापन कर 26 जुलाई तक जमा कराना है. जिससे कि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में छुटे नहीं. ताकि एक अगस्त को निकलने वाले ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिकेशन में सभी वोटर्स का नाम आ जाये. उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस पुनरीक्षण कार्य में अपने अपने गणना फॉर्म को भर कर बीएलओ का सहयोग कर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने में मदद करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
