डीएम व एसपी ने व्रजगृह का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने व्रजगृह का किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | November 13, 2025 6:58 PM

कटिहार बाजार समिति में बनाये गये मतगणना केंद्र उसमें स्ट्रांग रूम बनाकर रखें इवीएम मशीन का डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया. व्रजगृह का जांच के दौरान वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतगणना शुक्रवार के सुबह आठ बजे से शुरू होनी है. बाजार समिति में ब्रजगृह बनाया गया है. सुरक्षा को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी शिखर चौधरी ने पुलिस पदाधिकारी के साथ गुरुवार की रात ब्रजगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान वज्रगृह में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि वज्रगृह की निगरानी 24×7 निरंतर रूप से की जा रही है. डीएम व एसपी ने वज्रगृह की सुरक्षा-व्यवस्था का भी मुआयना किया. सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है