डीजे की धुन पर कलश शोभा यात्रा में थिरकते रहे श्रद्धालु

डीजे की धुन पर कलश शोभा यात्रा में थिरकते रहे श्रद्धालु

By RAJKISHOR K | January 3, 2026 7:31 PM

– श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह का रंगारंग आगाज कटिहार श्री श्याम मित्र मंडल कटिहार की ओर से अपने 50 वां स्थापना दिवस सह स्वर्ण जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया. स्वर्ण जयंती महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा से किया गया. यह शोभा यात्रा श्री श्याम मंदिर अड़गड़ा चौक से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाकथा ज्ञानयज्ञ स्थल राजेंद्र स्टेडियम पहुंची. इसमें बड़ी संख्या मे भक्तजनों की उपस्थिति रही. राधे राधे के जयकारों के गूंज एवं डीजे की धुन पर श्री राधा रानी की मधुर भजनों पर भक्त थिरक रहे थे. शोभा यात्रा मे बाबा श्याम जी का शीश, घोड़े, झांकियां , शंख वादन आकर्षण का केन्द्र रही. प्रातः काल कथा स्थल पर श्रीमद्भागवत कथा के जजमानों को सपत्नी पूजा पाठ एवं संकल्प कराया गया. कथा स्थल राजेंद्र स्टेडियम हो या यूं कहे कि पूरा शहर भक्तिमय वातावरण मे गोता लगा रहा है. अपराह्न 3.00 बजे व्यासपीठ पर विराजित हो परम पूज्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी द्वारा ओजस्वी एवं रसमई अमृतवाणी से श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हुआ. आचार्य सरोज भारद्वाज जी के सानिध्य मे सात दिवसीय अखंड श्री श्याम ज्योत प्रज्वलित की गयी. रात्रि बेला मे कटिहार शहर के सुप्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा मधुर भजनों की रंगारंग प्रस्तुति की गयी. शनिवार को पूरे दिन के कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मे उपस्थित रही. श्री श्याम मित्र मंडल के साथ-साथ शहर के अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं भी कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है. श्री श्याम मित्र मंडल के के इस स्वर्ण जयंती महोत्सव, श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्री श्याम प्रेमी इस शीतलहरी मे भी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है. संस्था ने श्रीमद्भागवत मे आ रहे सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि महोत्सव स्थल पर वह अपने वाहन लेकर नहीं आये. ससमय आकर अपने स्थान को ग्रहण कर शांतिपूर्ण तरीके से भक्तिमय श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करें. यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक नियमित रूप से संचालित होगी. इससे पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है