विधानसभा चुनाव: सर्वाधिक मतदान में जिला के मतदाताओं ने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका: डीएम
विधानसभा चुनाव: सर्वाधिक मतदान में जिला के मतदाताओं ने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका: डीएम
– 79.10 प्रतिशत मतदान के साथ कटिहार शीर्ष पर कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सील कर दिया गया है. बुधवार के शाम समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद मतदान में प्रयुक्त ईवीएम एवं वीवीपैट चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्त्ताओं तथा केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए कृषि उत्पादन बाजार समिति में स्थित विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्मित स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम के तहत सील बंद कर सुरक्षित रखा है. कहा कि जिलान्तर्गत केन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत सूचना एकत्रित कर त्वरित रूप से निष्पादन के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया था. इस एकीकृत नियंत्रण कक्ष में कम्यूनिकेशन नियंत्रण कक्ष, मीडिया नियंत्रण कक्ष एवं वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए 24 घंटे पालीवार पर्याप्त संख्या में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. मतदान के दिन सभी प्रकार की गतिविधियों पर पल-पल की.नजर रखी जा रही थी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान दिवस को शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. जिसके माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी की जा रही थी. सभी मतदान केन्द्रों के बाहर मोबाईल फोन रखने के लिए विशेष बैग की सुविधा प्रदान की गयी थी. जहां मतदाता अपना मोबाईल फोन सुरक्षित रूप से जमा कर मतदान कर सकते थे. इस सुविधा ने विशेष रूप से युवा मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की भागीदारी को सहज और सुविधानजक बनाया गया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मतदाता ओं की रही महत्वपूर्ण भूमिका पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा के मतदान के दौरान कटिहार जिलान्तर्गत किसी भी प्रकार की मतदान से संबंधित घटना का मामला नहीं हुआ है. कुछ मतदान केन्द्रों में मतदान के दौरान सीयू, बीयू एवं वीवीपैट मेंतकनीकी खराबी आयी थी. जिससे तुरंत ही बदल दिया गया था. डीएम ने कहा कि जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र का द्वितीय चरण का मतदान मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न किया गया है. कटिहार जिला में कुल 79.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि जिलान्तर्गत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने, मतदाताओं को मतदान के प्रति.प्रेरित कराने तथा मतदान से संबंधित भय को दूर करते हुए बिहार विधान सभा के मतदान में सहभागिता सुनिश्चित कराने तथा ईवीएम व वीवीपैट के संबंध में अन्य प्रकार की जानकारी प्रदान कराने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियां की गयी है. जिसमें विभिन्न विभागों यथा जीविका, आईसीडीएस, श्रम-संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा सभी प्रखंडों में जागरूकता रैली, साईकिल रैली, प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, कैंडल मार्च, रंगोली कार्यक्रम जैसे विभिन्न प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके बदौलत ही सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कटिहार जिला मतदान प्रतिशत में बिहार में प्रथम स्थान पर रहा. मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रही बुनियादी सुविधाएं डीएम ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मतदाताओं शत-प्रतिशत सहभागिता एवं अभूतपूर्व भागीदारी ने लोकतंत्र की शक्ति को एक नयी ऊंचाई दी है. इस बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में लोगों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साहपूर्वक होकर लोकत्रंत के महात्योहार में अपना मताधिकार का उपयोग किया. जिलान्तर्गत 29 मोडल बूथ सहित कुल 2542 मतदान केन्द्र स्थापित किया गया था. सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सुगम मतदान, सशक्त भागीदारी के मद्देनजर मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की अवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा व्हील चैयर, रैम्प, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था पुख्ता इंतेजाम किया गया था और मतदान को जिलान्तर्गत स्वतंत्र,.निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त माहौल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत ——————- ————— — कटिहार 75.60 कदवा 75.85 बलरामपुर 79.35 प्राणपुर 81.05 मनिहारी 80.02 बरारी 81.61 कोढ़ा 79.67
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
