कर्पूरी ठाकुर जयंती की तैयारी पर हुई चर्चा

कर्पूरी ठाकुर जयंती की तैयारी पर हुई चर्चा

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 7:02 PM

कटिहार जिला जदयू की जिला अतिथि गृह में गुरुवार को संगठनात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने की. जिला कार्यकारिणी सदस्य, महानगर इकाई के पदाधिकारी व प्रखंडों के अध्यक्ष उपस्थित रहे. प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान की समीक्षा की. जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा, जिन पदाधिकारियों को जिला स्तर से सदस्यता रसीद उपलब्ध करायी गयी है. निर्धारित तिथि तक कटे हुए सदस्यता रसीद जमा करनी होगी. 24 जनवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती को लेकर विस्तृत चर्चा की. जिला मुख्यालय में यह कार्यक्रम अति पिछड़ा प्रकोष्ठ व जिला जदयू/महानगर जदयू के संयुक्त तत्वावधान में भव्य एवं गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा. आयोजन को ले विभिन्न कमेटियों का गठन करने व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने पर सहमति बनी. जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन सामाजिक न्याय और समरसता का प्रतीक रहा है. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार मंडल, सुभाष कुमार, संजीव श्रीवास्तव, सतीश ठाकुर, मनोज भारती, शमी रहमानी, कुंदन शर्मा, गोपाल सिंह, फेकू प्रसाद मंडल, देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है