एचपीवी टीकाकरण अभियान की सफलता पर हुई चर्चा

एचपीवी टीकाकरण अभियान की सफलता पर हुई चर्चा

By RAJKISHOR K | August 28, 2025 7:00 PM

-पीएचसी में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हसनगंज प्रखंड स्थित पीएचसी हसनगंज में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ रीना कुमारी ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर एचपीवी टीकाकरण अभियान की सफलता पर चर्चा की. 09 से 14 आयु वर्ग के छुटे हुए सभी लक्षित बालिकाओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना है. स्वास्थ्य विभाग तहत चल रहे सभी टीकाकरण की सफलता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर एचपीवी टीकाकरण क्षेत्र में सर्वे कर संबंधित विद्यालयों में शिविर लगाकर 09 से 14 आयु वर्ग के छूटे हुए सभी बालिकाओं का टीकाकरण किया जायेगा. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका स्वीटी कुमारी, पार्वती कुमारी सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है