ठंड में डायबिटीज व प्रेशर के मरीज एहतियात बरतें

ठंड में डायबिटीज व प्रेशर के मरीज एहतियात बरतें

By RAJKISHOR K | December 4, 2025 7:11 PM

कदवा प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से मौसम ने करवट बदली है. जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है. बढते ठंड के साथ प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. दुर्गागंज स्थित अशोक किरण सेवा संस्थान की प्रोपराइटर डॉ लवली कुमारी ने बताया कि ठंड के मौसम में सर्दी, खांसी एवं बुखार की समस्या अधिक होती है. बचने के लिए लोगों को खासकर बच्चे एवं बुजुर्गों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ऐसे मौसम में गर्म तथा ताजा भेजन करना चाहिए. गर्म पानी पिये तथा गर्म कपड़े से अपने पूरे तन को ढक कर रखे. ताकि ठंड का असर शरीर पर ना पड़े. ठंड के बढ़ने से डायबिटीज तथा प्रेशर वाले लोगों को भी एहतियात बरतने की आवश्यकता है. ऐसे मौसम में डायबिटीज के बढ़ने तथा स्ट्रोक के कारण लोगो को लकवा मारने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए ऐसे मौसम में छोटे बच्चे एवं बुजुर्गों को घर में ही रहना चाहिए. ताकि ठंड से बचाव हो सके. क्योकि सुबह तथा शाम के समय में ही ठंड लगने की संभावना रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है