लाख प्रयास के बाद भी दलन पूरब पंचायत के पुराना टोल में बुनियादी सुविधा का अभाव
लाख प्रयास के बाद भी दलन पूरब पंचायत के पुराना टोल में बुनियादी सुविधा का अभाव
– सड़क, बिजली, शिक्षा व आवास के लिए जद्दोजहद कर रहे टोला के लोग – 10 वर्ष पूर्व बनी आवास की हालत खराब – हल्की बारिश में जलजमाव से रहते हैं त्रस्त कटिहार सरकार की ओर से विशेष वर्गों की सुविधा को लेकर कई तरह की सरकारी योजनाएं चलायी जा रही है. कई जगहों पर इसका असर भी हो रहा है. शहर से सटे दलन पूरब पंचायत का पुराना टोला जहां करीब एक सौ एक ही वर्ग के लोग रहते हैं. लाख प्रयास के बाद भी पुराना टोला में बुनियादी सुविधाओं का टोटा है. दस वर्ष पूर्व जहां उक्त टोले में बना आवास की हालत खराब है. इस टोला के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं में शिक्षा, सड़क व आवास के साथ बिजली के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों की लापरवाही इतनी है कि इस मोहल्ले के युवा पीढ़ी के लिए आवास योजना के तहत एक भी आवास मुहैया नहीं कराया गया है. जिसका नतीजा है कि किसी तरह उक्त टोला के लोग जीवन यापन को विवश हैं. कई जगहों पर पीसीसी जरूर है. लेकिन टोला में प्रवेश करने वाली सड़क की स्थिति आज भी काफी खराब है. खरंजा सड़क से आवागमन करने की इस मोहल्ले के लोगों की मजबूरी बनी हुई है. सड़क पर कई जगहों पर गढ्ढे होने के कारण हल्की बारिश में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. पेयजल की सुविधा को छोड़ दें तो कनेक्शन के बाद भी बिजली का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अधिक बिल आने की वजह से कई दिनों से पुराना टोला, कॉलोनी टोला, डकैता टोला के अधिकांश घरों की बिजली कनेक्शन काट दी गयी है. जिसके कारण लोगों को अंधेरे में ही जीवन यापन को विवशता बनी हुई है. पुराना टोला के कई लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस मोहल्ले में विशेष वर्ग एससी से आते हैं. शिक्षा की दृष्टिकोण से आज भी यह टोला काफी पिछड़ा हुआ हैं. एक सौ की आबादी में बमुश्किल एकाध लड़कियां कर पाती है इंटर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पुराना टोला में करीब एक सौ लोग एक ही जाति से हैं. शिक्षा के क्षेत्र में यह टोला काफी पीछे है. एक से दो घर के एकाध युवा स्नातक तक की पढ़ाई बमुश्किल कर पाते हैं. बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो जाती है. बड़ी मुश्किल से एकाध इंटर कर पाती है. मैट्रिक करने के बाद पढ़ाई पर ब्रेक लगाने की मजबूर हो जाते हैं. शुरू से उक्त मोहल्ले के आसपास इंटर स्तर तक विद्यालय नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ता था. मोहल्ले के लोग कहते हैं क 2023 में विद्यालय को इंटर तक अपग्रेड किया गया. तब से लेकर अब तक छात्राओं में उच्च शिक्षा ग्रहण को लेकर उत्साह जगी है. इसके बाद भी सुविधा के अभाव में अभिभावक टूटते जा रहे हैं. इनलोगों का कहना है कि मुखिया व अन्य प्रतिनिधियों से आवास को लेकर शिकायत करने पर सभी का नामों का चयन कर ले जाया गया है. सड़क को लेकर बार- बार कहने के बाद भी मरम्मत नहीं होने से उक्त सड़क पर चलना दूभर साबित होने लगा है. बिजली कनेक्शन कटने की नहीं है जानकारी मोहल्ले के घर- घर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. किस परिस्थिति में उक्त मोहल्ले के घरों के बिजली कनेक्शन काटे गये हैं. इस बात की जानकारी नहीं है. आवास योजना के तहत सभी के नामों का चयन कर विभाग को उपलब्ध कराया गया है. सड़क निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा. नैमूल हक, मुखिया, दलन पूरब पंचायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
