घने कोहरे ने सड़क पर वाहन चालकों की बढ़ाई परेशानी

घने कोहरे ने सड़क पर वाहन चालकों की बढ़ाई परेशानी

By RAJKISHOR K | December 18, 2025 6:49 PM

कटिहार कटिहार में घने कोहरे के साथ गुरूवार को दिन की शुरुआत हुई. सुबह के समय कोहरा इतना छाया रहा कि पांच मीटर की दूरी के आगे कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था. चारों ओर घने कोहरे की सफेदी छाई रहने से लोगों को कड़ाके की ठंड का भरपूर एहसास हुआ. कोहरे की वजह से सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ी. सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गयी. कई जगहों पर लोग हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर दिखे. हालांकि सूरज निकलने के बाद धीरे-धीरे कोहरा छंटना शुरू हुआ. दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होता चला गया. सूर्य की तपिश ने सुबह की ठंड से लोगों को पूरी हद तक राहत दी. मौसम के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है. बढ़ती ठंड का असर अब बाजारों में भी दिखने लगा है. ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी में जुटने लगे हैं. बाजार में स्वेटर, जैकेट, मफलर और शॉल की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी हीटर, गीजर और हॉट फैन जैसे उपकरणों का स्टॉक किया गया है. हालांकि अभी ठंड इतनी तेज नहीं हुई है कि लोग बड़े पैमाने पर रूम हीटर या गीजर का इस्तेमाल शुरू कर दें. जिसका असर बिक्री पर भी देखा जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि हर साल इस समय तक ठंड का असर ज्यादा महसूस होने लगता था. लेकिन इस वर्ष दोपहर के समय खास ठंड नहीं पड़ने से बाजार में खरीदारी तेजी नहीं आई है. दुकानदारों को उम्मीद है कि सप्ताह भर में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा और तब गर्म कपड़ों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री में तेजी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है