कुरूम-सालमारी पथ चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने की मांग

कुरूम-सालमारी पथ चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने की मांग

By RAJKISHOR K | July 14, 2025 7:06 PM

बलिया बेलौन कुरूम से बलिया बेलौन -सालमारी पथ चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने मांग करते हुए बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की सड़क चौड़ीकरण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. पथ चौड़ीकरण धीमी गति से होने के कारण इस पथ पर लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क किनारे मिट्टी खोद कर जगह-जगह छोड़ दिये जाने या गिट्टी डालकर छोड़ दिये जाने से वाहन चालक परेशान हैं. सड़क पर अत्यधिक धूल उड़ने से लोग परेशान हैं. धूल नहीं उड़े इसके लिए सड़क पर पानी का छिड़काव करना था. उन्होंने कहा की कार्य निर्माण का अब तक बोर्ड नहीं लगाये जाने से क्षेत्र के लोगों को पता नहीं चल पाता है कि कार्य समाप्ति की तिथि क्या है. निर्माण कार्य संवेदक के मुंशी की देखरेख में चल रहा है. जिससे निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर संदेह जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है