रेलवे बोर्ड की बैठक में समस्या उठाने की मांग

रेलवे बोर्ड की बैठक में समस्या उठाने की मांग

By RAJKISHOR K | June 8, 2025 7:09 PM

बलिया बेलौन आजमनगर के पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह पिंढाल पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एहरार आलम ने 10 जून को रेलवे बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में स्थानीय सांसद तारिक अनवर से सीमांचल क्षेत्र में रेल की विभिन्न समस्याओं को उठाने की मांग की है. सांसद तारिक अनवर रेलवे बोर्ड के सदस्य हैं. ऐसे में रेलवे मंत्रालय के साक्ष्य के लिए रेलवे संबंधी स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक 10 जून को समिति कक्ष संख्या दो, इपीएसए में आयोजित होगी. सदस्य के रूप में सांसद के उपस्थित होने की संभावना है. बैठक में सीमांचल क्षेत्र की समस्या को प्रमुखता से उठाने पर इस क्षेत्र में रेलवे से संबंधित समस्त का हल हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है