मनरेगा मजदूरों को समय पर भुगतान कराने की मांग

मनरेगा मजदूरों को समय पर भुगतान कराने की मांग

By RAJKISHOR K | June 9, 2025 7:04 PM

बलिया बेलौन मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने मनरेगा का बकाया मजदूरी का भुगतान समय पर कराने की मांग कार्यक्रम पदाधिकारी से की है. मजदूरों का घर परिवार इसी के सहारे चल रहा है. समय पर मजदूरी नहीं मिलने से दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना कठिन हो जाता है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद भी कई माह का बकाया है. मजदूरी की राशि नहीं मिलने से मजदूरों की परेशानी बढ़ गयी है. मनरेगा के मजदूरों ने बताया की कार्य पूर्ण होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इसके लिए विभाग के कर्मियों से शिकायत करने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है