दिव्यांगजनों ने की कटिहार से दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग

शिष्टमंडल कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार एवं दिव्यांग महापरिवार मिल कर मांग पत्र समर्पित किया है.

By RAJKISHOR K | May 26, 2025 6:47 PM

कटिहार. मंडल रेल प्रबंधक, एनएफ रेलवे कटिहार को मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य शिव शंकर रमाणी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार एवं दिव्यांग महापरिवार मिल कर मांग पत्र समर्पित किया है. डीआरएम को समर्पित मांग पत्र में कहा गया है कि कटिहार से दक्षिण भारत यथा बेंगलुरु, चेन्नई, भेल्लोर आदि के ट्रेन परिचालन के साथ-साथ कटिहार से रांची, कटिहार से मुम्बई, कटिहार से सूरत गुजरात, कटिहार से दिल्ली तक वन्दे भारत स्लीपर व गरीब रथ, कटिहार से बिहारीगंज, मनिहारी से हाजीपुर होते हुए बनारस, प्रयागराज तक ट्रेन चलायी जाय. रेल प्रशासन से यह भी मांग की गयी है कि कई ट्रेन पूर्णिया कोर्ट, पूर्णिया जंक्शन तक आती है. ऐसे सभी ट्रेनों को कटिहार तक विस्तार कर कटिहार से चलाया जाय. कटिहार में पीट लाईन एवं ट्रेन के रख-रखाव की व्यवस्था है. साथ ही मांग पत्र में बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन को कटिहार जंक्शन तक चलाने की मांग की गयी है. डीआर यूसीसी सदस्य रमानी ने बताया कि कटिहार जंक्शन से रात्रि 08.00 बजे ट्रेन नं 75747 बारसोई तक और ट्रेन नं 75748 अहले सुबह बारसोई से कटिहार तक को कोरोना की वजह से मार्च 2020 में बंद किया गया है. इस ट्रेन का फिर से परिचालन किया जाना जरूरी है. साथ ही मांग पत्र में कटिहार जंक्शन में प्लेटफार्म का विस्तार कर नौ एवं 10 प्लेटफर्म बनाने और मनिहारी, तेजनारायणपुर से हरिशचन्द्रपुर तक रेलवे लाईन का विस्तार करने की जरूरत पर बल दिया गया है. रमानी ने बताया कि डीआरएम ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि सभी मांग जायज है. इसके लिए हमारे स्तर से होने वाला मांग को अविलंब पुरा किया जायेगा और अन्य मांग जो रेल मंत्रालय एवं रेल महाप्रबंधक मालीगांव का है. उन्हें पत्र लिख कर अवगत करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है