रैयांपुर महानंदा नदी पर पुल निर्माण की मांग, दो लाख की आबादी हो रही प्रभावित

रैयांपुर महानंदा नदी पर पुल निर्माण की मांग, दो लाख की आबादी हो रही प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 6:34 PM

बलिया बेलौन जदयू नेता सह तैयबपुर पंचायत के मुखिया मारूफ अहसन, क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद ने कहा की महानंदा नदी पर रैयापुर घाट में उच्च स्तरीय पुल की मांग क्षेत्र के लिए कई दशक से करते आ रहा है. कुछ पहल नहीं की जा रही है. पुल के अभाव में लोग नाव से नदी पार करते हैं. उन्होंने कहा की चौकी कुरूम पथ पर महानंदा नदी रैयांपुर घाट में उच्च स्तरीय पुल के अभाव में बहुत बड़ी आबादी को आवागमन के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है. विशेष कर बारिश व बाढ की समय में करीब दो लाख की आबादी के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है. इस क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए महानंदा नदी नाव से पार करना पड़ता है. बारिश बाढ के समय 15 किमी के बदले 45 किमी दुरी तय करनी पड़ती है. यहां पुल बन जाने से लोगों को आर्थिक लाभ के साथ समय की बचत होगी. लोगों के लिए रोजगार का अवसर बढ़ेगा. मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की रैंयापुर घाट में पुल निर्माण बहुत जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है