एम्पलाईज युनयिन की ओर से डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

एम्पलाईज युनयिन की ओर से डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

By RAJKISHOR K | March 17, 2025 6:34 PM

कटिहार. एनएफ रेलवे एम्पलाईज यूनियन के सौजन्य से कटिहार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित रेलवे स्टेडियम में दिनेश कुमार पासवान मेमोरियल चैंपियंस ट्रॉफी के तहत अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार और स्वर्गीय दिनेश कुमार पासवान जी की धर्मपत्नी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुए फीता काटकर किया गया. आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन डीआरएम 11 की टीम और रेलवे इंप्लॉईज यूनियन की टीम के बीच फैंसी मैच खेला गया. जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा टूर्नामेंट को आगाज करते हुए शुरू किया गया जिसमें टॉस जीतकर यूनियन की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. आयोजित टूर्नामेंट के संबंध में यूनियन के मंडल सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि ये क्रिकेट टूर्नामेंट 16 मार्च से शुरू होकर फाइनल आगामी 23 मार्च को होगा. जो मंडल रेल स्पोर्ट्स क्लब के समर्थन से संभव हो पाया है. सोमवार को दो पाली में डे नाईट मैच का आयोजन किया गया. पहली पारी में मेडिकल व पर्सनल के बीच निर्धारित 16 औवर का मैच प्रारंभ हुआ. जबकि दूसरी पारी में आरपीएफ व मैकनिकल के बीच मैच हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है