बेटियों ने लिया बाल विवाह मुक्त समाज बनाने का संकल्प
बेटियों ने लिया बाल विवाह मुक्त समाज बनाने का संकल्प
– तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन, कैंडल जलाकर लिया संकल्प कटिहार शहर के मनिहारी मोड़ मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. सामाजिक संगठन भूमिका विहार की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में सीमांचल क्षेत्र के कटिहार एवं अररिया जिलों से लगभग 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिनमें संस्था के क्षेत्रीय कार्यकर्ता, दुर्गा जत्था की किशोरियाँ तथा युवा शामिल थे जानकारी दी गयी कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संस्था द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं को और अधिक सशक्त बनाना तथा किशोरियों एवं युवाओं को नेतृत्व, आत्मविश्वास और साकारात्मक सामाजिक बदलाव के लिए तैयार करना था. तीन दिनों के दौरान प्रतिभागियों को खुलकर अपनी बात रखने, निर्णय लेने और समाज में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यशाला के दौरान विशेष रूप से किशोरियों की प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करने पर जोर दिया. ताकि वे कठिन परिस्थितियों का सामना आत्मबल के साथ कर सकें और अपने अधिकारों के लिए निर्भय होकर आवाज़ उठा सकें. कार्यशाला के दूसरे दिन दुर्गा जत्था की बेटियों द्वारा कटिहार जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद के दौरान बेटियों ने अपने जीवन में आए बदलावों की प्रेरणादायक कहानियां साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ई-रिक्शा चलाना सीखा, सड़क पर सुरक्षित सफर करना जाना और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया. कार्यक्रम के दौरान कैंडल जलाकर बेटियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण के लिए स्वयं भी बाल विवाह नहीं करेंगी और न ही अपने समुदाय में इसे होने देंगी. कार्यशाला के समापन अवसर पर भूमिका विहार के निदेशिका शिल्पी सिंह ने कहा कि यदि हमें समाज में स्थायी बदलाव लाना है तो केवल कार्यकर्ताओं के साथ नहीं, बल्कि उस समुदाय की किशोरियों और युवाओं को साथ लेकर चलना होगा. यही सच्चा सशक्तिकरण है. इस कार्यशाला में खुशी, डिंपल, रेशमी, संजली, मुन्नी, ज्योति, रितु, नंदिनी, शोभा, ब्यूटी सहित सहित बड़ी संख्या प्रतिभागी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
