डीएओ ने चौबीस घंटे के अंदर पावर बैंक विपत्र जमा करने का दिया आदेश, पत्र जारी
डीएओ ने चौबीस घंटे के अंदर पावर बैंक विपत्र जमा करने का दिया आदेश, पत्र जारी
– नहीं जमा करने पर राशि सरकार को वापस करने की दी चेतावनी प्रतिनिधि, कटिहार रबी 2023-24 एवं खरीफ 2024-25 में डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में पावर बैंक विपत्र को लेकर अलग-अलग प्रखंडों के 27 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार को डीएओ मिथिलेश कुमार ने चौबीस घंटे के अंदर जमा करने को लेकर निर्देश दिया है. पत्र में कहा, चौबीस घंटे के अंदर क्रय किये गये पावर बैंक का जीएसटी विपत्र सहित कार्यालय में जमा करेंगे. विपत्र जमा नहीं करने की स्थिति में समझा जायेगा कि पावर बैंक का क्रय नहीं किया गया है. राशि विभाग को वापस कर दी जायेगी. कोढ़ा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह, डंडखोरा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक योगेन्द्र शर्मा, उद्वव प्रसाद सिंह, बरारी के कृषि समन्वयक अमर प्रकाश सिंह, समेली के कृषि समन्वयक शिवेश कुमार, अमदाबाद के कृषि समन्वयक अर्जुन सिन्हा, आजमनगर के कृषि समन्वयक चंदन कुमार, बलरामपुर के कृषि समन्वयक राजेश मिश्रा, बारसोई के कृषि समन्वयक अफजल, कदवा के कृषि समन्वयक स्वातीचन्द्रा, कटिहार के कृषि समन्वयक स्वीटी कुमारी, मनसाही के कृषि समन्वयक मनीष कुमार, प्राणपुर के कृषि समन्वयक विनोद कुमार, बरारी के कृषि समन्वयक नीतीश कुमार, कोढ़ा के कृषि समन्वयक स्नेहा कुमारी, कुरसेला के कृषि समन्वयक रविरंजन कुमार गौतम, कोढ़ा के किसान सलाहकार आशीष कुमार, दिग्विजय कुमार, नंदकिशोर रजक, संतोष कुमार, सुजीत कुमार सिंह, सुमन प्रताप सिंह, सुशील कुमार सिंह, कुरसेला के विनीत रमण, तनवीर आलम को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि वर्ष रबी 2023-24 एवं खरीफ 2024-25 में सभी द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया गया है. जिसमें क्रय किये गये पावर बैंक का विपत्र जमा किया जाना था. लेकिन इन सभी द्वारा पावर बैंक का विपत्र अब तक कार्यालय में जमा नहीं किया गया है. पावर बैंक एवं मोबाइल रिचार्ज की राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है. चौबीस घंटे के अंदर क्रय किये गये पावर बैंक का जीएसटी विपत्र सहित मुख्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. विपत्र जमा नहीं करने की स्थिति में समझा जायेगा कि इन लोगों द्वारा पावर बैंक का क्रय नहीं किया गया है. तत्पश्चात राशि विभाग को वापस कर दी जायेगी. जिसकी सारी जवाबदेही इनलोगों की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
