सदर अपताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का सीएस ने लिया जायजा
सदर अपताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का सीएस ने लिया जायजा
कटिहार सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का औचक निरीक्षण गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने किया. सुबह ड्यूटी समय पर अस्पताल पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले विभिन्न ओपीडी का निरीक्षण किया. समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति मरीजों की भीड़ प्रबंधन और रजिस्ट्रेशन व्यवस्था का जायजा लिया. अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. सिविल सर्जन का मुख्य फोकस यह देखने पर था कि निर्धारित समय पर डॉक्टर ओपीडी में पहुंच रहे हैं या नहीं. निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद मिले. संतोष जताया. ओपीडी के बाद सिविल सर्जन ने इमरजेंसी वार्ड, लैब, मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल और अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों का निरीक्षण किया. इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने मरीजों को मिलने वाली त्वरित चिकित्सा सेवाओं तथा साफ-सफाई की व्यवस्था की भी जांच की. लैब में जांच प्रक्रिया, रिपोर्ट उपलब्ध कराने के समय व उपकरणों की स्थिति को लेकर उन्होंने विस्तृत जानकारी ली. लैब निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया और जांच में तेजी पर जोर दिया. विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं की जांच को लेकर सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि प्रसव पीड़ा या गंभीर स्थिति में आने वाली गर्भवती महिलाओं व मरीजों की जांच में देरी बिल्कुल न हो. ऐसे मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत जांच की जाय. उनकी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराया जाय. उन्होंने यह भी कहा कि मातृ स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, मरीजों की लाइन व्यवस्था, दवा वितरण प्रणाली व विभिन्न वार्डों में उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल की हर सेवा आमजनों के स्वास्थ्य हित से जुड़ी है. इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा की मरीजों को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहे. इसके लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
