गंगा स्नान को कटिहार स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गंगा स्नान को कटिहार स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कटिहार आगामी छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है. मनिहारी जाने वाली ट्रेन के लिए सुबह से ही गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. गंगा स्नान करने के उद्देश्य से बुधवार को हजारों श्रद्धालु कटिहार स्टेशन पहुंचे. जिससे प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर तक भरी भीड़ रही. श्रद्धालु परिवार सहित अपने सामान के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह से ही प्लेटफॉर्म पर डटे रहे. बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया है. स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही स्टेशन के बाहर अस्थायी होल्डिंग एरिया और टिकट काउंटर भी बनाए गया. यात्रियों को परेशानी न हो. रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया है. यात्रियों को जानकारी देने के लिए लगातार उद्घोषणा भी कराई जा रही है. आरपीएफ ईस्ट पोस्ट इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम द्वारा श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक ट्रेन में सवार कराया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर में विशेष निगरानी की जा रही है. गुरुवार से गंगा स्नान को लेकर और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
