डिग्री कॉलेज निस्ता में नामांकन के लिए छात्रों की उमड़ी भीड़

डिग्री कॉलेज निस्ता में नामांकन के लिए छात्रों की उमड़ी भीड़

By RAJKISHOR K | August 30, 2025 6:44 PM

बलिया बेलौन पूर्णिया विश्वविद्यालय के आदेशानुसार अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज निस्ता में बीए, बीकॉम में यूजी सीबीसीएस सत्र 2025-29 में नामांकन का अंतिम दिन शनिवार को छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने कहा की तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भुगोल, हिन्दी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, उर्दू एवं वाणिज्य के सभी अनिवार्य विषय में नामांकन ली जा रही है. छात्र का मेरिट लिस्ट में नाम है. वैसे छात्रों का नामांकन के लिए प्रमाणपत्र की जांचोपरांत ली जा रही है. समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन है. नामांकन के लिए अनसार आलम, हरदेव कुमार घोष, महमूद हुसैन, मजहर आलम, डॉ मजहर आलम सिद्दीकी, मुजफ्फर कमाल, मनसूर आलम, समीर, निगम कुमार, शाहिद हुसैन, अजय कुमार यादव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है. अभिभावकों ने पीयू के कुलपति से नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग की है. ख्वाजा शाहिद हुसैन एजुकेशनक सोसायटी के तहत ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में डीएलएड, बीएड के साथ साथ बीसीए कोर्स एवं अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज में बीए, बीकॉम में पहला सत्र 2024-28 सत्र के बाद सत्र 2025-29 सत्र में नामांकन की लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है