अपराध नियंत्रण व शांति बनाये रखना प्राथमिकता, थानाध्यक्ष

अपराध नियंत्रण व शांति बनाये रखना प्राथमिकता, थानाध्यक्ष

By RAJKISHOR K | August 28, 2025 6:59 PM

डंडखोरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक व जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता मिलन समारोह की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा, इससे पहले वह कटिहार शहरी क्षेत्र में पदस्थापित थे. थाना क्षेत्र में आम जनों के सहयोग से न केवल अपराध नियंत्रण किया जायेगा. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अपराध नियंत्रण एवं आमलोगों की सेवा के लिए है. जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि आपसी सहयोग व समन्वय के साथ समाज में अपराध नियंत्रण किया जा सकता है. प्रमुख शुभम कुमार यादव, पुरुषोत्तम वर्मा, मुखिया निरंजन कुमार मंडल, सूरज कुमार साह, सौरिया सरपंच दिनेश मंडल, द्वाशय सरपंच जगदीश महतो, डंडखोरा सरपंच जीतू बेसरा, उप सरपंच कमल विश्वास, भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल विश्वास, हरिमोहन सिंह, समाजसेवी मनोज प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार, वार्ड सदस्य मनोज ठाकुर, मिस्टर खान, कादिर खान, समाजसेवी चंदन महतो, अपर थानाध्यक्ष अमलेंदु सिंह, धीरेन पाठक, सुमन कुमार, शशि कुमार सहित के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है