नलकूप योजना पर मिलनेवाली सब्सिडी के प्रति जागरूक करें: डीडीसी

Dialogue program on Water Life Greenery Day

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 9:10 PM

जल जीवन हरियाली दिवस पर संवाद कार्यक्रम

प्रतिनिधि, कटिहार

विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी. ””””””””सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं छोटी-छोटी नदियों, नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डेम का निर्माण”””””””” विषय पर केंद्रित इस कार्यक्रम में लघु जल संसाधन विभाग अंतर्गत लघु सिंचाई प्रमंडल कटिहार के कार्यपालक अभियंता व संबंधित अधिकारियों के साथ जल संचयन एवं जल संरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि जिले में नलकूप योजनाओं को बढ़ावा दिये जाने की जरूरत है. उन्होंने लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व अन्य संबंधित अभियंता एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नलकूप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें. साथ ही किसानों एवं अन्य लाभुकों को इससे होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दें. उन्होंने यह भी कहा कि नलकूप योजना पर सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जागरूक करें. डीडीसी ने कहा कि जिस तरह से मौसम बदल रही है. परिस्थितियों बदल रही है. ऐसे में जल संरक्षण को लेकर सजग रहना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी व तपिश के बीच जल के महत्व को समझने की जरूरत है. डीडीसी ने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र है. जहां के लोग जल संकट से जूझ रहे है. ऐसे में हमें जल संरक्षण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत है साथ ही जल जीवन हरियाली योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों-योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक करें. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाता है. इस दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय से भी शीर्ष अधिकारी जुड़ते है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन व जागरूकता को लेकर आवश्यक निर्देश देते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version