नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री को पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री को पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
– वेतनवृद्धि को लेकर पुनविचार करने की मांग की कटिहार गुरुवार को नगर भवन में पहुंचे नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार को नगर निगम के पार्षदों ने तीन सूत्री मांगों को ले एक ज्ञापन सौंपा. मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बढ़ते हुए महंगाई में मानदेय में की गयी बढ़ोत्तरी को देखते हुए मानदेय 2500 मासिक से सम्मानजनक मानदेय निर्धारित करने की मांग की. सभी निगम पार्षदों को उनके वार्ड के जनसमस्या के निराकरण के लिए उनके वार्ड में एक-एक कार्यालय कक्ष एवं एक-एक वार्ड सचिव उपलब्ध कराने की आवश्यकता जतायी. सभी निगम पार्षदों को सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को चयन करने का अधिकार प्रदान करने पर ध्यान देने की मांग की. पार्षदों में प्रमोद महतो, मनीष घोष, संजय कुमार महतो, दिनेश पांडेय, मुन्नी देवी, गुडडी कुमारी, नितेश सिंह, हर्ष अग्रवाल, मुनीलाल उरांव, विपिन बिहारी चौबे, आलाेक वर्मा, निशा कुलकर्णी, ज्ञानती देवी, रेखा देवी, शोभा देवी, भोला सहनी, आरती देवी समेत अन्य पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
