टीईएफ- 03 में नियुक्त 137 विद्यालय अध्यापक को योगदान पत्र सौंपा

टीईएफ- 03 में नियुक्त 137 विद्यालय अध्यापक को योगदान पत्र सौंपा

By RAJKISHOR K | May 16, 2025 8:21 PM

बरारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी माधवेन्द्र कुमार ने कार्यालय में 137 शिक्षकों को पद स्थापन पत्र एवं योगदान पत्र का वितरण किया. उन्होंने बताया कि टीईएफ- 03 में नियुक्त विद्यालय अध्यापक का पदस्थापन पत्र एवं योगदान पत्र कुल 178 में 137 का वितरण किया गया. जिसमें कक्षा 1- 5 में प्राप्त 81 में 60 का वितरण हुआ. शेष 21 रह गये. कक्षा 6-8 में प्राप्त 50 में 40 का वितरण हुआ. शेष 10 रहा. कक्षा -9-10 में प्राप्त 24 में 6 शेष रहा. कक्षा 11-12 में प्राप्त 23 विद्यालय अध्यापक में 19 को पदस्थापन पत्र एवं योगदान पत्र का वितरण किया गया. इसमें शेष एक रहा. बीइओ ने बताया कि कुल पदस्थापन एवं योगदान पत्र 178 प्राप्त हुआ. जिसमें 137 का वितरण कर दिया गया. 41 शेष रह गया. सभी विद्यालय अध्यापन को निष्ठा पूर्वक पढन पाठन कार्य ससमय निष्पादन करने के प्रति बोध कराया गया. मौके पर लेखापाल संतोष पासवान सहित बीआरसी कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है