profilePicture

एनएफ रेलवे में माल अनलोडिंग में निरंतर वृद्धि

एनएफ रेलवे में माल अनलोडिंग में निरंतर वृद्धि

By RAJKISHOR K | May 15, 2025 7:11 PM
एनएफ रेलवे में माल अनलोडिंग में निरंतर वृद्धि

प्रतिनिधि, कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने हाल के वित्तीय वर्षों में माल अनलोडिंग में निरंतर वृद्धि की है. अप्रैल माह में एनएफ रेलवे ने मालगाड़ियों के 1245 रेकों की अनलोडिंग की. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, इस ज़ोन ने कुल 13,091 माल रेक की अनलोडिंग करने में सफलता हासिल की. जो इसकी निरंतर संचालन दक्षता और वृद्धि को दर्शाता है. अप्रैल माह के दौरान एनएफ रेलवे के क्षेत्राधिकार के अधीन पश्चिम बंगाल में 231 माल रेक और बिहार में 183 माल रेक अनलोड किए गये. असम में मालगाड़ियों के कुल 674 रेक अनलोड किए गये. जिनमें 315 आवश्यक सामग्रियों से लोड थे. इसके अलावा राज्यों में भी बेहतर माल का परिवहन किया. कहते हैं अधिकारी रेलवे ने उक्त महीने के दौरान एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, अनाज, उर्वरक, सीमेंट, कोयला, सब्जी, ऑटो, टैंक और अन्य सामग्रियों का परिवहन किया और उसे अपने क्षेत्राधिकार के अधीन विभिन्न गुड्स शेडों में अनलोड किया. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version