profilePicture

आजमनगर बीडीओ पर अमर्यादित शब्द बोलने का आरोप लिपिक ने लगाया, जांच की मांग

आजमनगर बीडीओ पर अमर्यादित शब्द बोलने का आरोप लिपिक ने लगाया, जांच की मांग

By RAJKISHOR K | July 9, 2025 7:35 PM
आजमनगर बीडीओ पर अमर्यादित शब्द बोलने का आरोप लिपिक ने लगाया, जांच की मांग

आजमनगर आजमनगर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक मनोज कुमार ने आजमनगर बीडीओ कुमार मुकेश पर सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का प्रयोग एवं गाली-गलौज करने के संगीन आरोप लगाते हुए कर्मचारी संघ के जिला शाखा कटिहार को आवेदन देकर उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि दिनांक 1/7/25 से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है. उक्त कार्य में कार्यालय के सभी कर्मी प्रतिवेदन लेने का कार्य कर रहे हैं. बीएलओ तथा पर्यवेक्षक से प्रतिवेदन लिया जा रहा है. मेरे द्वारा प्रतिदिन उक्त कार्य में 10 बजे पूर्वाह्न से 7 बजे तक में दो से तीन बार मोबाइल के माध्यम से प्रतिवेदन लेने का कार्य किया जा रहा है. दिनांक 6/7/25 दिन रविवार को आजमनगर प्रखंड सभागार में बीएलओ तथा पर्यवेक्षक से मोबाइल द्वारा प्रतिवेदन बूथ नंबर वितरण वापस तथा अपलोड मतदाता सूची को संग्रहित करके बीडीओ द्वारा कार्यपालक सहायक को दिया जाता है. मेरे द्वारा भी उक्त प्रतिवेदन जब बीडीओ कुमार मुकेश को दिया गया तो उनके द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अमर्यादित भाषा का उपयोग किये जाने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी कटिहार को इस बात का ज्ञापन भी संघ के माध्यम से सौपा गया था. बीडीओ कुमार मुकेश ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. मेरे द्वारा किसी भी तरह से कर्मचारी के साथ अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article