सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पूजा व मेला आयोजन को समिति गठित

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पूजा व मेला आयोजन को समिति गठित

By RAJKISHOR K | August 28, 2025 7:26 PM

– एसडीओ ने जारी किया आदेश कटिहार सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पूजा व मेला के आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष व सदर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने नौ सदस्यीय समिति गठित की है. गुरुवार को एसडीओ ने इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी की है. आदेश में कहा, सार्वजनिक श्री दुर्गामंदिर, दुर्गास्थान, कटिहार जो धार्मिक न्यास पर्षद के अधीन है. निबंधन संख्या-3685 है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद उन्हें सार्वजनिक श्री दुर्गामंदिर, दुर्गास्थान, कटिहार का न्यासधारी बनाया है. 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाया जायेगा. एसडीओ की अध्यक्षता में समिति का गठन निम्नवत किया है. समिति में शिव प्रकाश गाडोडिया, नवीन चन्द्र गुप्ता, प्रभाकर झा, नीरज कुमार, राणा मनोज सिंह, शंकर गुप्ता, डीएल मंडल, विप्लव प्रवीण व कामेश्वर सिंह को सदस्य के रूप में शामिल किया है. सार्वजनिक श्री दुर्गामंदिर, दुर्गास्थान, कटिहार में आयोजित पूजा से संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए प्रभाकर झा एवं मेला से संबंधित सभी कार्यो को सुचारू रूप से संचालन के लिए राणा मनोज सिंह को मनोनित किया. सार्वजनिक श्री दुर्गामंदिर, दुर्गास्थान में पूजा एवं मेला के सफलतापूर्वक संचालन में आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है