छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति को ले कॉलेज प्रशासन नरम

छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति को ले कॉलेज प्रशासन नरम

By RAJKISHOR K | March 20, 2025 7:08 PM

-केबी झा कॉलेज के कई शिक्षक एटेंडेंस बनाने के बाद हो जा रहे गायब कटिहार पूणिया विवि द्वारा वर्षों से आदेशित किया है छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति के बाद ही परीक्षा फॉर्म भराया जाये. एक ओर जहां नामांकन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया अपनायी जा रही है, जिससे पचहतर प्रतिशत उपस्थिति का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. पीयू के इस आदेश को सख्ती से जहां पालन करने के लिए कॉलेज प्रशासन से लेकर प्रबंधन तक का दायित्व है, अधिकांश कॉलेजों के अधिकांश शिक्षकों द्वारा इसे नजर अंदाज किया जा रहा है. केबी झा कॉलेज के कुछ विभाग को छोड़ दिया जाये तो अधिकांश विभाग के शिक्षक इस आदेश के प्रति गंभीर नहीं है. छात्रों की पचहतर प्रतिशत उपस्थिति को कौन पूछ कई विभाग के शिक्षक खुद की उपस्थिति दर्ज कर कॉलेज परिसर से गायब होने का मामला सामने आया है. शिक्षकों के द्वारा उपस्थिति दर्ज करा बाहर चले जाने के कारण कॉलेज में पठन पाठन करने आने वाले छात्र छात्राएं परेशान रहते हैं. उनलोगों का अधिकांश समय शिक्षकों को ढूंढने में व्यतीत होने के कारण छात्र वैरंग लौटने को विवश हो जा रहे हैं. इसकी शिकायत छात्रों व छात्र संगठनों द्वारा कॉलेज प्रशासन से किये जाने का कोई असर नहीं होने से कॉलेज परिसर छात्रों के अभाव में वीरान नजर आने लगा है. कई छात्र छात्राओं का कहना है कि केबी झा कॉलेज में कई नये शिक्षकों आये हैं, इसके बाद भी पठन पाठन की व्यवस्था नदारत है. शिक्षक बायोमेट्रिक कर हाजिरी बनाकर निकल जाते पुन: छुट्टी के समय आकर घर चले जाते छात्राें की माने तो विवि द्वारा स्पष्ट निदेश है कि शिक्षक व कर्मचारियों का सुबह और शाम उपस्थिति बायोमेट्रिक से उपस्थिति भेजी जाये, सुबह समय से शिक्षक अपना बायोमैट्रिक उपस्थिति लगाने जरूर आते हैं लेकिन बीच में गायब हो जाते हैं. पुन: पांच बजे से पूर्व बायोमैट्रिक लगाने उपस्थित हो जाते हैं. छात्रों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. उनलोगों ने कॉलेज प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराते हुए इस ओर ठोस कदम उठाने की मांग की है. पीयू के कुलसचिव डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता ने बताया कि छात्रों की पचहतर प्रतिशत उपस्थिति के बाद परीक्षा फॉर्म भराये जाने को लेकर नियम है, इसको गंभीरता से पालन कराने के लिए कॉलेज प्रशासन को पत्राचार भी किया गया है. कॉलेज से शिक्षक खुद की उपस्थिति दर्ज कर गायब हो रहे हैं तो यह गलत है. इस ओर कॉलेज के प्राचार्य को ध्यान रखने की जरूरत है, छात्र व छात्र संगठनों द्वारा लिखित शिकायत मिलने की स्थिति में कुलपति को अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है