पुराने बकाया बिजली बिल की वसूली तेज, कईयों के कटे कनेक्शन
पुराने बकाया बिजली बिल की वसूली तेज, कईयों के कटे कनेक्शन
कोढ़ा बिजली विभाग ने पुराने बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में कोढ़ा के सभी ग्रमीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा बकाया भुगतान नहीं करने वाले कई उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गये. विभागीय कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है. बिजली विभाग की शामिल टीम के कर्मी राहुल कुमार ने बताया की चिन्हित उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर बकाया राशि की जांच की. लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन तत्काल प्रभाव से विच्छेद कर दिया. विभाग ने कहा, बकाया राशि का भुगतान किए बिना बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जायेगी. जेई पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना बिजली बिल जमा करें. ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकें. कुछ उपभोक्ताओं ने अचानक कनेक्शन काटे जाने पर नाराजगी जतायी. विभाग ने कहा, पूर्व में कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद बकाया जमा नहीं किया गया. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. इस तरह का अभियान मार्च के अंतिम तिथि तक चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
