कनकनी वाली ठंड व शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त

प्रखंड क्षेत्र में कनकनी वाली ठंड व शीतलहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. क्षेत्र के किसान जहां अपनी फसल की चिंता में डूबे है.

By RAJKISHOR K | December 30, 2025 6:38 PM

बरारी. प्रखंड क्षेत्र में कनकनी वाली ठंड व शीतलहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. क्षेत्र के किसान जहां अपनी फसल की चिंता में डूबे है. गांवों के गरीब मजदूर को कड़ाके की कनकनी वाली ठंड में जब लोग सोचे रहते हैं, उस समय मजदूर को सुबह अपने काम पर निकलना उनकी मजबूरी है. परिवार का खाना उनकी मजदूरी से चलता है. उन्हें इस बात की तनिक भी चिंता नहीं कि सरकार या अधिकारी या जनप्रतिनिधि उन्हें या उनके परिवार के लिए ठंड से बचाव को अलाव की व्यवस्था करेंगे. इतनी ठंड है कि लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. बाजार में ठंड का असर दिख रहा है. काढागोला स्टेशन, सेमापुर स्टेशन, बस स्टेंड, चौक-चौराहा, अस्पताल आदि में अलाव की व्यवस्था नदारद है. लोग ठिठुरते हुए राह से गुजर रहे हैं. जिला पार्षद गुणसागर पासवान ने कहा कि अलाव की व्यवस्था आमजनों के लिए नहीं किया जाना दुखद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है