कड़ाके की ठंड को देखते हुए सदर अस्पताल में बनाया गया कोल्ड वार्ड
ठंड के मौसम में मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में विशेष कोल्ड वार्ड की व्यवस्था की गयी है.
कटिहार. लगातार बढ़ रही ठंड व गिरते तापमान को देखते हुए सदर अस्पताल पूरी तरह सतर्क है. ठंड के मौसम में मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में विशेष कोल्ड वार्ड की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल परिसर में पांच बेड का यह कोल्ड वार्ड पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है, जहां ठंड से प्रभावित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, यह कोल्ड वार्ड पूरी तरह से वातानुकूलित है. वार्ड में तापमान को नियंत्रित रखने के लिए आधुनिक व्यवस्था की गयी है, ताकि भर्ती मरीजों को ठंड के मौसम में भी पर्याप्त गर्माहट मिल सके. वार्ड में हॉट वार्मर लगे हुए हैं, जिससे मरीजों को ठंड से राहत मिलेगी और शरीर का तापमान संतुलित बना रहेगा. ठंड के कारण होने वाली बीमारियों, खासकर बुजुर्गों, कमजोर मरीजों को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि अत्यधिक ठंड में हाइपोथर्मिया, सर्दी, जुकाम, निमोनिया, सांस से जुड़ी समस्याएं और ब्लड प्रेशर से संबंधित दिक्कतें बढ़ जाती हैं. ऐसे में जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत कोल्ड वार्ड में भर्ती कर बेहतर देखभाल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
