मांगों के समर्थन में लिपिक हड़ताल पर, अनुंडल कार्यलय के बाहर प्रदर्शन
मांगों के समर्थन में लिपिक हड़ताल पर, अनुंडल कार्यलय के बाहर प्रदर्शन
कटिहार बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के आह्वान पर कटिहार जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गुरुवार से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मांगों के समर्थन में लिपिकों ने अनुमंडल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष समर चक्रवर्ती, महामंत्री मनोज ठाकुर ने कहा कि सरकार लगातार लिपिकों की जायज मांगों को अनदेखा कर रही है. वर्षों से ग्रेड पे, पदोन्नति और सेवा शर्तों से जुड़े मुद्दे अधर में लटके हुए हैं. कहा, एक ओर सरकार लिपिकों से प्रशासन का महत्वपूर्ण कार्य कराती है. दूसरी ओर उनके हितों की घोर उपेक्षा करती है. यह दोहरी नीति अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. महामंत्री मनोज ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों को बार-बार केवल आश्वासन का लॉलीपॉप थमाकर गुमराह किया गया. धरना स्थल पर जितेंद्र राय, अवधेश गुप्ता, अभय रमन झा, प्रभात कुमार यादव, जीवन कुमार रजक, प्रवीण कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
