कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है नौवीं की परीक्षा
कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है नौवीं की परीक्षा
आबादपुर बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में नौवीं की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में गुरुवार से आरंभ हुई. परीक्षा के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ इकबल हुसैन ने बताया कि उक्त परीक्षा में कुल 174 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा 25 मार्च तक ली जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन में शिक्षकगण राकेश रंजन, तस्लीमुद्दीन, मुस्ताक आलम, अशरफ कौशर, शैलेश यादव, प्रतिभा महतो, अमर कुमार, अभिषेक सिंह, पप्पू यादव, तस्कीन अंसारी, गीता सिन्हा, विजय चौधरी, प्रेमनाथ पासवान, प्रियंका कुमारी, फरहा नाज, चंद्र प्रकाश यादव, मोनिका कुमारी, रविरंजन कुमार, दिलीप मंडल, कुमारी अर्चना, शिखा कुमारी, आरिफ ईकबाल एवं नजीर अहमद मुख्य योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
