रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
समेली. फलका प्रखंड के शब्दा पोठिया बाजार स्थित आवासीय ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. छात्रों द्वारा तरह-तरह के रंगोली बनाया गया. प्रतियोगिता में पांच-टीम के बच्चों ने हिस्सा लिया, प्रथम स्थान लाने वाले टीम में दृष्टि, प्रियांशी, प्रीति, श्रेया आलोक, प्रेरक प्रतीक साथ ही द्वितीय स्थान लाने वाले टीम में प्रियांशु राज ,आर्यन, तृतीय स्थान लाने वाले टीम में सृष्टि जानवी आकांक्षा लाली प्रिया भारती कंगना सुहानी दिव्यांशु शामिल रहे. सभी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. डायरेक्टर रोहित सिंघानिया ने बच्चों के इस अद्भुत कलात्मक प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने 2025 की होली को यादगार बना दिया है. निर्णायक मंडली में उपस्थित शिक्षक जितेंद्र कुमार संस्कार सर, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, अभय कुमार, अंकित, अमित, पूनम, सिमरन, उषा, गौतम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
