महानंदा का जलस्तर बढ़ने से बढ़ी बाढ़ की संभावना

महानंदा नदी का जलस्तर रविवार से बढ़ रहा है. मंगलवार को भी जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रहने से बाढ़ की संभावना बढ़ गयी है.

By RAJKISHOR K | October 7, 2025 5:57 PM

बलिया बेलौन. महानंदा नदी का जलस्तर रविवार से बढ़ रहा है. मंगलवार को भी जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रहने से बाढ़ की संभावना बढ़ गयी है. महानंदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जलस्तर में इसी तरह बढ़ोतरी जारी रही तो शीघ्र ही कई इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा. जलस्तर बढ़ने से बाढ़ को लेकर लोगों में भय का माहौल है. जानकारी के अनुसार महानंदा का जलस्तर बढ़ने से खेत खलिहानों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. कई गांव में सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. जलस्तर में बढ़ोतरी होने से खेत खलिहान डूब जाने से पशुओं की चारा की कमी हो गयी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने बताया की बाढ़ आने से सबसे अधिक परेशानी पशुओं के चारा की हो रही है. बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए लोगों ने अंचल पदाधिकारी कदवा से नाव की व्यवस्था, प्लास्टिक, पशुओं का चारा की व्यवस्था कराने की मांग की है. लोगों ने बताया की महानंदा का जलस्तर अभी निचले इलाके में फैला है. जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने से बाढ़ आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है