अल करीम विवि में प्रशासनिक भवन का कुलाधिपति ने किया उद्घाटन

अल करीम विवि में प्रशासनिक भवन का कुलाधिपति ने किया उद्घाटन

By RAJKISHOR K | August 29, 2025 7:56 PM

– एक छत के नीचे होगा नामांकन, रजिस्ट्रेशन परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य कटिहार अल करीम विवि में नवनिर्मित प्रशासनिक खंड का उद्घाटन शुक्रवार को कुलाधिपति डाॅ अहमद अशफाक करीम ने फीता काटकर किया. इस मौके पर कुलपति प्रो सैयद मोईद अहमद, कुलसचिव, अलग-अलग के फैकेल्टी के डीन, शिक्षक समेत अन्य मौजूद थे. कुलाधिपति डॉ अहमद अशफाक करीम ने बताया कि प्रशासनिक ब्लॉक तीसरे मंजिल पर है.अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश किया गया है. इस प्रशासनिक खंड में कुलाधिपति, कुलपति, कार्यपालक निदेशक, कुलसचिव, सीएफएओ एवं आईटी निदेशक के कार्यालय कक्ष के साथ मानव संसाधान डेस्क एवं पैंट्री की भी उचित व्यवस्था से अवगत कराया. उन्होंने विवि के विकास में योगदान के लिए सभी पदाधिकारियों, शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों के कार्यों की सराहना की. उन्होंने बताया कि पूर्व से चल रहे पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त विवि में कुछ नये पाठ्यक्रम में डेंटल, विधि, बीएड आदि की भी पढाई आरम्भ करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. कटिहार मेडिकल कॉलेज में एमबीबीए की सीट 150 से बढ़ाकर दो सौ करने के लिए एनएमसी का निरीक्षण हो चुका है. एनएबीएच एवं नैक से मान्यता लेने के लिए कार्य को किया जा रहा है. उन्होंने आमजनों से अपील कि कटिहार मेडिकल कॉलेज में सभी गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध है. आसपास के लोगों को इसका लाभ उठाने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि मरीज को समय पर कटिहार मेडिकल कॉलेज में पहुंच जाने पर हर संभव प्रयास किया जाता है. मरीज दुरूस्त होकर यहां से जाये. जब तक समय पर मरीज के परिजन मरीज को नहीं लायेंगे. तब तक इलाज सही समय पर नहीं हो सकता है. इस मौके पर कुलपति डॉ सैय्यद मोईद अहमद, उपकुलपति प्रो मो सरवर आलम, कार्यपालक निदेशक अहमद अली करीम, कुलसचिव वजैनउद्दीन अंसारी, सीएफएओ तनवीर अहमद, परीक्षा नियंत्रक विजय कुमार, विवि के सभी डीन, कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरबी गुप्ता एवं अन्य सभी स्कूलों के प्राचार्य, निदेशक व बड़ी संख्या में शैक्षणिक तथा गैरशक्षैणिक कमी उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है