जनरल स्टोर व किराना दुकान से नकद व सामान की चोरी
जनरल स्टोर व किराना दुकान से नकद व सामान की चोरी
– स्मैकियों की सक्रियता से बढ़ी चोरी की घटना कोढ़ा कोढ़ा में चोरों नेदो दुकानों को निशाना बनाया है. कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित कटिहार रोड पर गुरूवार की रात चोरों ने लगातार दो दुकानों में सेंध लगा दी. अवधेश साह के जनरल स्टोर और कैलाश पोद्दार की दुकान से अज्ञात चोरों ने नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दुकानदारों को नुकसान पहुंचाया. मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से पूरी जानकारी ली. ठंड बढ़ते ही इलाके में छोटी-बड़ी चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ी है. कई घटनाओं में स्मैक पीने वाले युवकों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है. बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मुख्य पार्षद ने पुलिस प्रशासन को परिस्थितियों से अवगत कराते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध युवकों पर नजर रखने और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा मजबूत करने की मांग की है. पुलिस टीम घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच में जुट चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
