थाना से लाइसेंसी पिस्टल गायब मामले में सहायक थानाध्यक्ष सहित तीन लाइन हाजिर
थाना से लाइसेंसी पिस्टल गायब मामले में सहायक थानाध्यक्ष सहित तीन लाइन हाजिर
कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दौरान अनुज्ञप्तिधारी द्वारा सहायक थाना में जमा की गयी पिस्टल गुम होने के मामले में सहायक थानाध्यक्ष सहित दो अन्य पुलिस पदाधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एसपी ने उक्त मामले में तीन पुलिस पदाधिकारी को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन बुला लिया है. बता दें बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान अनुज्ञप्तिधारी चन्द्रशेखर सिंह, पिता चन्द्रदेव सिंह, लोहियानगर, थाना-सहायक, जिला-कटिहार निवासी ने अपना शस्त्र (बिना मैगजीन पिस्टल) सहायक थाना में जमा किया था. आम निर्वाचन-2025 शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के पश्चात् थानाध्यक्ष सहायक थाना से अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अपना शस्त्र वापस मांग करने पर अनुज्ञप्तिधारी को जानकारी दी गयी कि सहायक थाना में जमा पिस्टल थाना से गुम हो गया है. पुलिस पदाधिकारी ने गुम हुए पिस्टल को काफी ढूंढा. लेकिन पिस्टल नहीं मिली. इधर सहायक थाना से पिस्टल गुम होने के आलोक में सहायक थाना कांड संख्या-1251/25 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष आनंद शर्मा, विकास कुमार एवं धर्मपाल कुमार का भी नाम कांड में अंकित किया गया. उक्त मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी शिखर चौधरी ने थानाध्यक्ष सहित शामिल दो पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की. थानाध्यक्ष सहायक थाना व अन्य दो पुलिस पदाधिकारियों द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाया गया. इसके बाद एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच को लेकर एक टीम गठित कर दी. थानाध्यक्ष सहायक थाना पुलिस अवर निरीक्षक आनंद शर्मा अन्य दो पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच की गयी. वर्तमान थानाध्यक्ष सहायक थाना आनंद शर्मा को थानाध्यक्ष के पद से मुक्त कर पुलिस अवर निरीक्षक विकास एवं धर्मपाल को भी लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
