प्रत्याशियों ने करवटें बदलते काटी रात, आज खुलेगा किस्मत का ताला
प्रत्याशियों ने करवटें बदलते काटी रात, आज खुलेगा किस्मत का ताला
फलका बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद है. गुरुवार की रात प्रत्याशियों के लिए किसी कयामत की रात से कम नहीं रही. पूरे क्षेत्र में उत्सुकता व रोमांच का माहौल बना रहा. जीत और हार की चिंता में अधिकांश उम्मीदवारों ने रात भर करवटें बदलते हुए बिता दी. कोढ़ा विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प बना हुआ है. यहां दो देवियों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. एनडीए से कविता पासवान चुनावी मैदान में हैं. महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान मैदान में डटी हुई हैं. जनसुराज पार्टी के निर्मल राज भी चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. निर्मल राज किसी का भी खेल बदल सकते है. रविंद्र कुमार बीएसपी, तूफानी दास पिपुल्स पार्टी, कपिल देव पासवान निर्दलीय, वकील दास निर्दलीय, बिनोद कुमार मिर्धा निर्दलीय भी इस बार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि बाद में बिनोद कुमार मिर्धा ने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया था. कोढ़ा क्षेत्र के लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर जनता किसके सिर जीत का ताज पहनायेगी. शुक्रवार सुबह जैसे ही मतगणना शुरू होगी. वैसे ही पूरे क्षेत्र की निगाहें नतीजों पर टिकी रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
