बघवा मनरेगा भवन में भूमि सुधार के लिए लगा शिविर
Camp for land reform organized in Baghwa MNREGA Bhawan
बलिया बेलौन बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने ग्राम पंचायत चनदहर के मनरेगा भवन बघवा में बुधवार को भूमि संबंधित दस्तावेज में सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर, सरपंच सब्बीर आलम ने बताया की बिहार सरकार भूमि सुधार विभाग का यह सराहनीय पहल है. इस तरह के शिविर में लोगों को अपनी जमीन के दस्तावेज में आसानी से सुधार करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा शिविर का पहला दिन उम्मीद से कम आवेदन मिला है. आगामी छह सितंबर को शिविर लगाने की जानकारी राजस्वकर्मी जफर अंसारी के द्वारा दी गयी. सभी लोगों को इस शिविर का लाभ लेने की सलाह देते हुए कहा की छह सितम्बर के शिविर में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की है. जमीन के दस्तावेज में जिस तरह की गड़बड़ी है, दो दिन के शिविर से सभी लोगों के समस्या का हल संभव नहीं है. कम से कम 15 दिन लगातार शिविर लगाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
