दवा व्यवसायी को मातृ शोक

दवा व्यवसायी को मातृ शोक

By RAJKISHOR K | January 4, 2026 6:10 PM

कुरसेला अयोध्यागंज बाजार निवासी दवा व्यवसायी दीपक कुमार बागरिया की मां मीना देवी (90) का ब्रेन हेमरेज होने से निधन हो गया. निधन से परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी. शुभचिंतकों ने बागरिया के आवास पर पहुंच कर पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पार्थिक शरीर के गाजे बाजे के साथ निकले शव यात्रा में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मृतका का दाह संस्कार सीमावर्ती करारी तीनटेंगा गंगा तट पर किया. मुखाग्नि पुत्र दीपक बागरिया ने दिया. व्यवसायी की मां अपने पीछे पुत्र दीपक बागरिया, पुत्र वधू रेखा देवी बागरिया, पुत्री ललिता, सविता, पौत्र मयंक रिशव, पौत्री तन्नू, पौत्र बहु नैंसी, परपोती दिती गुडो सहित नाती नातिन से भरा पुरा परिवार छोड़ गयी है. शुभचिंतकों ने शोक प्रकट कर ईश्वर से मृत आत्मा के सदगति प्रदान करने की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है