उवि खुरियाल में बुलायी आमसभा
उवि खुरियाल में बुलायी आमसभा
आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के खुरियाल पंचायत के उच्च विद्यालय खुरियाल में पठन-पाठन को बेहतर संचालन को लेकर पूर्व मुखिया सम्पा विश्वास ने रविवार को आमसभा बुलायी है. जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोगों को अनुरोध सह आमंत्रित करते हुए रविवार की सुबह 10:00 बजे उच्च विद्यालय खुरियल के प्रांगण में आने की अपील की है. क्षेत्र में शिक्षा का स्तर नीचे गिरता जा रहा है. क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति के सचिव संजय साह ने बताया कि उच्च विद्यालय खुरियल के भवन को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए बनाया था. विभागीय उदासीनता के कारण यह विद्यालय भवन सिर्फ एक शोभा की वस्तु बन कर रह गई है. हमलोगों की जिम्मेदारी है कि इस विद्यालय को सुचारू रूप से चलने के लिए आमजनों को एकत्रित कर एक सही निर्णय लिया जाय. उन्होंने आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के सभी आम लोगों को उच्च विद्यालय खुरियल के प्रांगण में रविवार के दिन 10:00 आने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
