कटिहार में साले ने बहनोई को पीट-पीटकर मार डाला, विधवा हुई बहन

बिहार के कटिहार में एक युवक ने अपने बहनोई को महज इस लिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने बिचड़ा रखने का विरोध किया था. बिचड़ा को लेकर साला इतना नाराज हो गया कि अपने ही बहनोई की पीट-पीटकर हत्या कर दी और बहन को विधवा कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 1:20 PM

कटिहार. बिहार के कटिहार में एक युवक ने अपने बहनोई को महज इस लिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने बिचड़ा रखने का विरोध किया था. बिचड़ा को लेकर साला इतना नाराज हो गया कि अपने ही बहनोई की पीट-पीटकर हत्या कर दी और बहन को विधवा कर दिया. यह घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र की है. पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी है.

बिचड़ा रखने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार सालेहपुर महेशपुर ठूठी टोला इलाके में जनीफ शाह और उसके साले नसीम शाह के बीच विवाद खेत में बिचड़ा रखने को लेकर शुरू हुआ था. इस बीच बात इतनी बढ़ गई कि साले ने अपने बहनोई की पीट-पीट कर हत्या ही कर डाली. पीड़ित जनीफ शाह और उसके साले नसीम शाह के बीच विवाद खेत में बिचड़ा रखने को लेकर शुरू हुआ था. जनीफ़ शाह बिचड़ा रखने के साथ कचड़ा फेंकने का विरोध कर रहे थे कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू , मैं-मैं शुरू हो गई. जो देखते ही देखते मारपीट की घटना में तब्दील हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि विवाद बढ़ता गया और गुस्से में लाल-पीले नसीम शाह ने अपने जीजा को लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेदम कर डाला. बाद में बहनोई जनीफ़ शाह को इलाज के लिए फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. वहां उनकी मौत हो गई. परिजन मो. गयास ने बताया कि बिचड़ा रखने को लेकर कहासुनी हुई थी, इसी दौरान उनके साले ने जनीफ़ शाह की जमकर पिटाई कर दी. ज्यादा चोट लगने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version