जमीनी विवाद में देवर- देवरानी ने पीटकर किया घायल

जमीनी विवाद में देवर- देवरानी ने पीटकर किया घायल

By RAJKISHOR K | November 20, 2025 8:20 PM

कटिहार मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर गांव में पारिवारिक विवाद में देवर और जेठानी ने मिलकर मासोमात ममता देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके पश्चात घायल को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में घायल ममता देवी ने बताया कि करीब सात साल पहले उनके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. पति के निधन के बाद तीन छोटे बच्चों और वृद्ध सास की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर आ गई. किसी तरह मजदूरी और छोटे-मोटे काम कर वह परिवार का गुजर-बसर कर रही हैं. उनके देवर सुनील साह, पप्पू साह और देवरानी गीता देवी,रुना देवी उनके पति की जमीन और घर पर कब्जा करना चाहते हैं. वे लगातार उन्हें प्रताड़ित करते रहे हैं. स्थानीय थाना और महिला थाना दोनों जगह आवेदन भी दिया था. पुलिस ने शांत कराया था. बुधवार की सुबह घर पर कोई व्यक्ति मिलने आया, इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और देवर-जेठानी ने फिर से हमला कर दिया. मारपीट इतनी नृशंस थी कि ममता देवी गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं. परिवार और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है