नीतीश की बनाई चकाचक सड़क पर दोनों युवराज निकाल रहे वोटर अधिकार यात्रा, मंत्री

नीतीश की बनाई चकाचक सड़क पर दोनों युवराज निकाल रहे वोटर अधिकार यात्रा, मंत्री

By RAJKISHOR K | August 28, 2025 8:02 PM

1.67 करोड़ परिवारों को दी गयी बिजली मुफ्त, राज्य का चौमुखी विकास हो रहा, मंत्री – कटिहार के सातों विधानसभा में प्रचंड बहुत से एनडीए जीतेगी, तारकिशोर प्रसाद बरारी बीएम कॉलेज बरारी के मैदान में विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय के संयोजन में गुरुवार को आयोजित की गयी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं की भीड़ एवं उत्साह देखकर कहा कि 2025 फिर से नीतीश, आपकी उपस्थिति यह बता रही है कि बरारी से विजय सिंह निषाद को पुनः विधायक बनाकर भेजे. बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तीव्रता के साथ विकास कर रही है. बिहार की एक करोड़ 67 लाख परिवार को 125 युनिट मुफ्त बिजली दी गयी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 किया गया. आशा को 3000 हजार, ममता को 600, नाईटगार्ड को 10 हजार, फिजिकल शिक्षक को 16 हजार, मीडिया भाई को पेंशन 6 हजार से बढ़ाकर 15 हजार एवं आश्रितों को भी 15 हजार पेंशन किया. विस्थापित 8 हजार परिवार को स्थापित करने के लिए जमीन का पर्चा दिया. पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कर रहे विकास, विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश की बनाई चकाचक सड़क पर दोनों युवराज वोटर अधिकार यात्रा पर निकले है. एनडीए के प्रत्याशी विजय सिंह निषाद को भारी मतों से जिताएं बचे काम भी होंगे. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि 2005 का समय याद कीजिये गरीबों को छह माह बाद अनाज मिलता था. गरीबों को आज मुफ्त अनाज पांच किलो मिल रहा है. कोई कटौती नहीं हो रही. केन्द्र एवं बिहार की सरकार ने जो कार्य किया वह जनता को दिख रहा है. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में किया जाना है. कार्यकर्ता के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जन जन को अवगत कराने को यह सम्मेलन किया जा रहा है. सरकार की उपलब्धि जनता को बतायेंगे. काढ़ागोला घाट से पीरपैंती के बीच गंगा पुल को अधर में धकेल चुनाव जीतने का दावा के सवाल पर मंत्री ने कहा कि विधायक विजय सिंह क्षेत्र के काम के लिए बराबर मुख्यमंत्री के सम्पर्क रहते है. उन्होंने काफी काम किया है. विधानसभा जीत के बाद पुल का काम निश्चित तौर पर पूरा करेंगे. पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी, पूर्व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी, एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक विजय सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की बहार है. पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार ने जमीनी स्तर से जो विकास किया है. इसे देख विपक्ष घबरा गया है. कटिहार में सातों विधानसभा पर एनडीए की जीत होगी. बिहार में 243 में 225 विधानसभा पर प्रचंड जीत हासिल कर एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. एनडीए घटक दलो के नेता मजबूती के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से चरणबद्ध होकर लग चुके है. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला पार्षद सह जदयू प्रदेश सचिव गुणसागर पासवान, जिला उपाध्यक्ष बाबर, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, समेली जदयू अध्यक्ष राधेश्याम मंडल, भाजपा अध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल, कुरसेला जदयू अध्यक्ष, भाजपा अध्यक्ष मिथुन चौधरी, जदयू अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता, बरारी भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, विक्की साह, लोजपा अध्यक्ष भोला सिंह, सुनील शर्मा, मुखिया राजेश कुमार विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, शांति जयसवाल, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, अरविंद कुमार, अमीत यादव, विरेन्द्र सिंह, अमर सिंह सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है